गिरते हुए Infra stock पर ऐसी गजब की गुड न्यूज की, बाजार खुलते ही दौड़ पड़ेगा शेयर! रखें नजर

Infra stock की कंपनी को हाल ही में झारखंड स्टेट हाईवेज अथॉरिटी से 290.23 करोड़ रुपये का नया प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) एग्रीमेंट के तहत दिया गया है, जिसमें कंपनी को झारखंड के गिरिडीह बाईपास से तूडी की ओर लगभग 26 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण और सुधार कार्य करना है। प्रोजेक्ट को अप्वाइंटमेंट डेट से 24 महीने के भीतर पूरा करना तय किया गया है​

G R Infraprojects

नवंबर महीने में भी G R Infraprojects को वेस्टर्न रेलवे से गेज कन्वर्जन का प्रोजेक्ट मिला था। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को कोसाबा से उमरपाड़ा के बीच लगभग 38 किलोमीटर लंबी पुरानी रेल लाइन की चौड़ाई बढ़ाने और उससे जुड़े इंजीनियरिंग काम पूरे करने हैं। लगातार मिल रहे ऐसे ऑर्डर दिखाते हैं कि कंपनी के पास फिलहाल मजबूत ऑर्डर बुक बन रही है, जो आने वाले सालों में रेवेन्यू की विजिबिलिटी बढ़ा सकती है।​

Read More : TATA power Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

G R Infraprojects शेयर प्राइस

5 दिसंबर 2025 को एनएसई पर G R Infraprojects का शेयर लगभग 6 रुपये चढ़कर 1,052.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,185 करोड़ रुपये है और यह अपने सेक्टर में मार्केट कैप के हिसाब से आठवीं सबसे बड़ी कंपनी मानी जा रही है। मौजूदा कीमत पर शेयर का पीई रेशियो करीब 9.24 और प्राइस टू बुक रेशियो लगभग 1.19 के आसपास दिख रहा है, जबकि डिविडेंड यील्ड करीब 1.19 प्रतिशत के स्तर पर है।​

Read More : छुट्टी के दिन Infra कंपनी को मिला ₹4,470,000,000 का बड़ा आर्डर! कल फोकस में रहेगा शेयर

शेयर का 1 साल का परफॉर्मेंस

पिछले एक साल में G R Infraprojects के शेयर पर काफी दबाव देखा गया है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 12 महीने में शेयर की कीमत में लगभग 35 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि पिछले 6 महीने में करीब 24 प्रतिशत, 3 महीने में लगभग 17 प्रतिशत और एक महीने में करीब 7 प्रतिशत की कमजोरी आई है। स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई स्तर 1,682 रुपये और लो स्तर 901 रुपये के आसपास दर्ज हुआ है, जिससे साफ है कि शेयर अभी अपने सालाना हाई से काफी नीचे ट्रेड हो रहा है।

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।

Leave a Comment