Penny Stock हो तो ऐसा! 0.05 पैसे ₹29 पर पहुंचा भाव मात्र 5 सालों मे, अभी भी जारी तेजी…

Penny Stock Integrated Industriesलिमिटेड ने पिछले कुछ सालों में ऐसा रिटर्न दिया है, जिसकी वजह से यह मार्केट में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। इस स्टॉक का भाव करीब ₹0.05 से बढ़कर 5 साल में ₹30 के ऊपर पहुंच गया, यानी लगभग 60,000% से ज्यादा का रिटर्न दिखा चुका है।

₹1 लाख से ₹6 करोड़ तक की बढ़त का हिसाब

अगर किसी निवेशक ने करीब पांच साल पहले इस शेयर में ₹0.05 के भाव पर ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसे लगभग 20 लाख शेयर मिलते। आज जब शेयर का दाम ₹30 के आसपास है, तो इन शेयरों की वैल्यू लगभग ₹6 करोड़ के स्तर पर पहुंच जाती है, जो मल्टीबैगर रिटर्न का शानदार उदाहरण है। इस तरह इतने कम समय में इतनी तेजी दिखाने वाले स्टॉक बहुत कम देखने को मिलते हैं।

Read More : छुट्टी के दिन Adani Group ने किया बड़ा ऐलान! ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट की 100% खरीदेगी कंपनी, फोकस में रहेगा शेयर

हालिया शेयर प्राइस मूवमेंट

बीते कुछ महीनों में भी Integrated Industries के शेयर में तेज मूवमेंट देखा गया है। स्टॉक ने पिछले तीन महीने में 60% से ज्यादा और एक महीने में लगभग 25–30% तक की बढ़त दर्ज की है, जबकि 52-वीक हाई लगभग ₹36.38 और 52-वीक लो करीब ₹17 के आसपास दर्ज हुआ है। एक साल के आधार पर देखें तो बीच-बीच में उतार-चढ़ाव और करेक्शन भी देखने को मिला है।

Read More : Reliance Power Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

Integrated Industries का बिज़नेस

Integrated Industries एक एफएमसीजी/फूड सेक्टर से जुड़ी कंपनी है, जो ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक और प्रोसेस्ड फूड के साथ बेकरी प्रोडक्ट्स का बिज़नेस करती है। कंपनी ने 2023 में राजस्थान के नीमराना में स्थित एक फुली ऑपरेशनल बिस्किट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण किया, जिससे इसकी प्रोडक्शन क्षमता और मार्केट प्रेज़ेंस दोनों में तेजी आई।

रेवेन्यू, प्रॉफिट और रिटर्न के ताज़ा आंकड़े

वित्त वर्ष 2024–25 (FY25) में कंपनी ने लगभग ₹766 करोड़ की नेट सेल्स और करीब ₹67 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी लगभग 28% और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड करीब 31% बताया गया है, जबकि पी/ई रेशियो लगभग 10 गुना के आसपास है। पिछले 3 साल में स्टॉक ने लगभग 14,670% और 5 साल में करीब 59,000% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है​

प्रेफरेंशियल वारंट इश्यू और फंडरेज़िंग प्लान

कंपनी ने हाल ही में 4.06 करोड़ कन्वर्टिबल वारंट जारी करने की योजना रखी है, जिन्हें प्रेफरेंशियल बेसिस पर प्रॉमोटर और नॉन-प्रॉमोटर ग्रुप्स को अलॉट किया जाएगा। प्रत्येक वारंट का इश्यू प्राइस ₹28.25 रखा गया है, जिसमें ₹27.25 प्रीमियम शामिल है, और कुल जुटाई जाने वाली रकम लगभग ₹114.69 करोड़ होगी। इस फंड का बड़ा हिस्सा वर्किंग कैपिटल, कैपेक्स और सब्सिडियरीज़ के विस्तार पर खर्च किया जाना प्रस्तावित है।

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।

Leave a Comment