Stock News : गिरते बाजार के माहौल में भी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। खासकर रिलायंस इंफ्रा का शेयर पिछले कुछ सत्रों से लगातार अपर सर्किट लगा रहा है, जिसकी वजह से निवेशकों की नजर इस छोटे शेयर पर टिक गई है।
Stock News : आज के तेजी वाले भाव
बुधवार को बीएसई पर Reliance Infrastructure का शेयर लगभग 5 प्रतिशत उछलकर करीब 157.50 रुपये तक पहुंच गया। कुछ दिन पहले यह स्टॉक लगभग 129 रुपये के आसपास था, यानी सिर्फ 5 ट्रेडिंग सेशन में इसमें 21 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। जिस दिन बाजार में गिरावट का दबाव दिखा, उस दिन भी यह शेयर हरे निशान में बना रहा और लगातार अपर सर्किट मारता दिखा
Read More : Meesho Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
Reliance Infrastructure 5 दिन और 6 महीने का परफॉर्मेंस
पिछले 5 दिनों में Reliance Infrastructure का शेयर 129 रुपये से बढ़कर 157 रुपये के पार पहुंच गया है, जिससे शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटर्न बना है। हालांकि पिछले 6 महीने की बात करें तो इस शेयर पर जबरदस्त बिकवाली का दबाव रहा और यह अवधि में 57 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। इसी तरह रिलायंस पावर के शेयर में भी 5 दिन में 11 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है, जबकि 6 महीने में यह 40 प्रतिशत से अधिक गिरा है।
Read More : मार्केट खुलते ही Suzlon energy पर बड़ी अपडेट ! शेयर में हलचल, रखें पैनी नजर…
5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न
लॉन्ग टर्म चार्ट देखें तो अनिल अंबानी की इन कंपनियों ने पांच साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। रिलायंस पावर का शेयर 5 साल पहले करीब 3.60 रुपये था, जो अब बढ़कर लगभग 37 रुपये के ऊपर चला गया है, यानी 925 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी। इसी अवधि में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर लगभग 26.30 रुपये से उछलकर 157 रुपये के पार पहुंच गया, जो करीब 497 प्रतिशत का रिटर्न बनाता है।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।






