केंद्र सरकार Budget 2026 में ड्रोन शक्ति पहल के तहत ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए लगभग ₹10,000 करोड़ की नई इनसेंटिव स्कीम लाने की तैयारी में है। यह स्कीम पांच साल के लिए होगी और इसका पीरियड छठे वित्त आयोग के साथ चलेगा। वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे चुका है और पूरा खर्च अग्रिम रूप से अलॉट किए जाने की तैयारी है।
दो-स्तरीय सब्सिडी फ्रेमवर्क से क्या बदलेगा
नई स्कीम दो-टियर सब्सिडी फ्रेमवर्क पर आधारित होगी, जिसका लक्ष्य देश में मानवरहित एरियल व्हीकल यानी UAV के प्रोडक्शन को तेज करना है। पहले लेयर के तहत कंपनियों को ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले कैपिटल एक्सपेंडिचर पर लगभग 10–15% तक सब्सिडी मिल सकती है, जिसके लिए न्यूनतम टर्नओवर और निश्चित समय में निवेश जैसी शर्तें होंगी। दूसरे लेयर में मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट से लिंक्ड 10–15% सब्सिडी मिलेगी, ताकि घरेलू ड्रोन की प्राइसिंग आयातित ड्रोन के मुकाबले प्रतिस्पर्धी बन सके।
पहले से चल रही PLI और मार्केट साइज
फिलहाल ड्रोन और ड्रोन कंपोनेंट्स के लिए सरकार की PLI स्कीम में लगभग ₹120 करोड़ का अलॉटमेंट है, जो इनक्रिमेंटल सेल्स पर 20% तक इंसेंटिव देती है। सिविल एविएशन मंत्रालय के अनुमानों के अनुसार भारत का ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग टर्नओवर 2020–21 के लगभग ₹60 करोड़ से बढ़कर FY 2024–25 तक करीब ₹900 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। अलग-अलग रिपोर्ट्स मानती हैं कि भारत का ड्रोन मार्केट 2030 तक मल्टी-बिलियन डॉलर इंडस्ट्री बन सकता है, जिसमें 20% से अधिक की वार्षिक ग्रोथ देखी जा सकती है।
Read More : बाजार खुलते Railway के शेयर पर टूट पड़े निवेशक! 18% उछला भाव, जाने आगे की चाल….
ड्रोन सेक्टर के कुछ लिस्टेड शेयर
ड्रोन थीम से जुड़े प्रमुख लिस्टेड स्टॉक्स में Hindustan Aeronautics (HAL), Bharat Electronics (BEL), Zen Technologies, Paras Defence, IdeaForge Technology और DroneAcharya Aerial Innovations जैसे नाम शामिल हैं, जो रक्षा, सर्विलांस और इंडस्ट्रियल ड्रोन सॉल्यूशन में सक्रिय हैं। मई 2025 में जियो-पॉलिटिकल तनाव और ऑपरेशन सिंदूर जैसी घटनाओं के बाद ड्रोन स्टॉक्स में तेज रैली देखी गई, जहां IdeaForge, Zen Technologies और DroneAcharya जैसे शेयरों में 20–50% तक की तेजी दर्ज हुई।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।






