NALCO Share Price Target 2026, 2028, 2029, 2030, 2032, 2034, 2035

NALCO Share Price Target : NALCO भारत सरकार की नवरत्न PSU है, जो बॉक्साइट माइनिंग से लेकर अलुमिना रिफाइनिंग और एल्युमीनियम स्मेल्टिंग तक पूरी वैल्यू चेन में काम करती है। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं, पिछले 5 सालों में शेयर ने 600% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जिससे इसका लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन पॉवर साफ दिखता है। FY 2024-25 में कंपनी की रेवेन्यू लगभग 17,145 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 28% की मजबूत ग्रोथ दिखाती है, जबकि 3 साल का रेवेन्यू CAGR करीब 5.7% के आसपास है।

लेटेस्ट रिजल्ट, प्रॉफिट व डिविडेंड पावर

कंपनी के लेटेस्ट रिजल्ट्स काफी मजबूत रहे हैं, जहां FY 2024-25 में रेवेन्यू बढ़ने के साथ मार्जिन में भी सुधार देखा गया है। हाल के क्वार्टर में कंपनी की टोटल इनकम एक क्वार्टर में 4,400–5,400 करोड़ रुपए के रेंज में रही है, जो वॉल्यूम और प्राइसिंग दोनों में सुधार दिखाती है। डिविडेंड के मामले में भी NALCO बहुत उदार रही है, FY 2024-25 के लिए कंपनी ने कुल लगभग 1,928 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड डिविडेंड घोषित किया है और सिर्फ भारत सरकार को ही करीब 988.88 करोड़ रुपए का पेआउट किया है, जिससे इसका हाई कैश जेनरेशन और शेयरहोल्डर फ्रेंडली नेचर साबित होता है।

Read More : Bank of Baroda Q3 रिजल्ट के बाद का नया शेयर प्राइस टारगेट 2026 से 2035 तक…

ऑर्डर बुक, कैपेक्स प्लान और फ्यूचर ग्रोथ

आने वाले सालों के लिए कंपनी ने बहुत आक्रामक कैपेक्स और एक्सपेंशन प्लान तैयार किया है, जिसमें 2030 तक करीब 30,000–35,600 करोड़ रुपए तक का निवेश शामिल है। NALCO अपनी स्मेल्टिंग कैपेसिटी को लगभग दोगुना करके 4.6 लाख टन से 9.6 लाख टन सालाना तक ले जाने की योजना पर काम कर रही है और इसके लिए लगभग 1,000–1,080 MW की कैप्टिव पावर प्लांट भी लगाने वाली है, जिस पर 11,000–12,000 करोड़ रुपए तक का निवेश होगा। इसके साथ ही कंपनी नई बॉक्साइट माइन और अलुमिना रिफाइनिंग कैपेसिटी बढ़ाकर 3.1 मिलियन टन से ऊपर ले जाने की दिशा में बढ़ रही है, जिससे रॉ मटेरियल सिक्योरिटी और वॉल्यूम ग्रोथ दोनों मजबूत होंगे।

Read More : BHEL Share Price Target 2026, 2028, 2029, 2030, 2032, 2034,2035

टेक्निकल एनालिसिस और प्राइस मोमेंटम

शेयर प्राइस के लेवल की बात करें तो NALCO का स्टॉक हाल के समय में अपने 52-वीक हाई 319–320 रुपए के आसपास ट्रेड करता दिखा है, जो स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड और पॉजिटिव मोमेंटम को दर्शाता है। पिछले 1 साल में स्टॉक ने 70% से ज्यादा और 3 साल में 300% से ज्यादा रिटर्न दिए हैं, जिससे ये साफ है कि लॉन्ग टर्म ट्रेंड बुलिश है और डिप्स पर अच्छे खासे बायिंग इंटरेस्ट देखे जा रहे हैं। टेक्निकल एनालिसिस रिपोर्ट्स के अनुसार स्टॉक मीडियम से लॉन्ग टर्म में अपट्रेंड चैनल में ट्रेवल कर रहा है और मेजर करेक्शन के बाद भी हाईअर हाई, हाईअर लो पैटर्न में बना हुआ है, जो अगले कुछ सालों के लिए पॉजिटिव स्ट्रक्चर दिखाता है।

एक्सपर्ट की राय और फंडामेंटल व्यू

कई रिसर्च प्लेटफॉर्म और एनालिस्ट रिपोर्ट्स NALCO को लॉन्ग टर्म थीमैटिक प्ले मानते हैं, जहां एल्युमीनियम डिमांड, ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन, इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेंड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ग्रोथ से कंपनी को डायरेक्ट बेनिफिट मिल सकता है। कुछ डीटेल्ड एनालिसिस और प्राइस टारगेट स्टडी के अनुसार 2025 से 2030 तक के लिए NALCO के शेयर पर हर साल ग्रेजुअल अपसाइड की संभावना दिखाई गई है, जहां 2025 में 300–350 रुपए के आसपास और 2030 तक 425–475 रुपए तक के लेवल का अनुमान लगाया गया है। लॉन्ग टर्म में मजबूत कैपेक्स, गवर्नमेंट सपोर्ट, हाई डिविडेंड यील्ड (लगभग 4–4.5% के आसपास) और बैलेंस शीट स्ट्रेंथ के चलते इसे कई एक्सपर्ट क्वालिटी PSU मेटल स्टॉक मानते हैं।

NALCO Share Price Target 2026, 2028, 2029, 2030, 2032, 2034, 2035

Yearअनुमानित Target 1 (₹)अनुमानित Target 2 (₹)
2026325375
2027350400
2028375425
2029400450
2030425475
2031500550
2032575650
2033650725
2034725800
2035800900

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।

1 thought on “NALCO Share Price Target 2026, 2028, 2029, 2030, 2032, 2034, 2035”

Leave a Comment