2028-30 तक Defense सेक्टर में जिन 3 कंपनियों पर खास फोकस है, वे हैं Bharat Dynamics (BDL), Hindustan Aeronautics (HAL) और Bharat Electronics (BEL), जिनकी भारी भरकम ऑर्डर बुक और नए प्रोडक्शन यूनिट्स इनके बिज़नेस को कई साल तक मजबूत सपोर्ट दे सकते हैं।..
Bharat Dynamics (BDL) की मजबूती
Bharat Dynamics मिसाइल और टॉरपीडो जैसे हाई एंड वेपन सिस्टम बनाती है और इसका ज्यादातर कारोबार इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के लिए है। 30 सितंबर 2024 तक BDL की ऑर्डर बुक लगभग 18,800 करोड़ रुपये से अधिक दर्ज की गई है, जबकि अलग रिपोर्ट के अनुसार FY24 के अंत तक कुल ऑर्डर बुक करीब 19,400 करोड़ रुपये और 2–3 साल में लगभग 20,000 करोड़ रुपये की संभावित पाइपलाइन बताई गई है।
कंपनी के पास तेलंगाना और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में तीन एक्टिव मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं और नई लोकेशन पर अतिरिक्त प्लांट लगाने की प्रक्रिया जारी है, जिससे प्रोडक्शन क्षमता और बढ़ने की संभावना है। एक अलग इंडस्ट्री अपडेट के मुताबिक 2025 के आसपास आंध्र प्रदेश में उन्नत मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट पर लगभग 1,200 करोड़ रुपये के फेज़्ड निवेश की योजना भी सामने आई है, जिससे एयरोस्पेस और डिफेंस इकोसिस्टम को बूस्ट मिल सकता है।
Hindustan Aeronautics (HAL) का बड़ा ऑर्डर बुक
HAL फाइटर एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर और एयरो इंजन बनाने वाली सबसे बड़ी भारतीय डिफेंस कंपनी है और भारतीय वायुसेना व अन्य फोर्सेज के लिए मेजर सप्लायर है। FY25 के अंत तक HAL की ऑर्डर बुक लगभग 1,89,300 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान दिया गया है, जो FY24 के लगभग 94,000 करोड़ रुपये से काफी अधिक है।
Read More : JP Associates Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
कंपनी को 240 AL-31FP इंजन, 156 LCH ‘प्रचंड’ हेलिकॉप्टर और 12 सुखोई-30 एमकेआई जैसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 1,02,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है। आगे के 1–2 साल में लगभग 1,00,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर (LCA Mk1A, ALH, Do-228 और अन्य अपग्रेड प्रोजेक्ट) की संभावनाओं का भी ज़िक्र किया गया है, जिससे 2028-30 तक रेवेन्यू विजिबिलिटी मजबूत बनी रह सकती है।
Bharat Electronics (BEL) में मजबूत विजिबिलिटी
BEL रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, रडार, कम्युनिकेशन और नेवल सिस्टम बनाने वाली नवरत्न PSU कंपनी है, जो तीनों आर्म्ड फोर्सेज के लिए अहम सप्लायर मानी जाती है। अक्टूबर 2025 तक BEL की कुल ऑर्डर बुक 74,000 करोड़ रुपये से ऊपर बताई गई है, जबकि FY25 में ही 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के नए ऑर्डर जुड़ने की जानकारी दी गई है
हाल के महीनों में कंपनी को एयरफोर्स के लिए रडार, नेवी के लिए फायर कंट्रोल और कम्युनिकेशन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और अन्य डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट के लिए हजारों करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। 2025 की विभिन्न रिपोर्टों में BEL के लिए 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की ऑर्डर बुक और स्थिर एक्सपोर्ट ऑर्डर का ज़िक्र है, जो आने वाले वर्षों में रेवेन्यू ग्रोथ की अच्छी विजिबिलिटी दिखाता है।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।






