FII, DII सहित मुकुल अग्रवाल का भी इस Defense शेयर में हैवी बाईंग! अमेरिका से खुशखबरी आते ही ₹613 उछला भाव

इस समय मार्केट में चर्चा में चल रहा Defense शेयर , जिसमें FII, DII के साथ जाने-माने इन्वेस्टर मुकुल अग्रवाल की भी अच्छी हिस्सेदारी दिख रही है।

PTC Industries

PTC Industries की सहायक कंपनी Aerolloy Technologies ने अमेरिका की दिग्गज कंपनी Honeywell Aerospace Technologies के साथ लॉन्ग टर्म सप्लाई एग्रीमेंट साइन किया है। इस समझौते के तहत Aerolloy टाइटेनियम और हाई स्ट्रेंथ सुपर अलॉय से बने प्रिसिजन कास्टिंग पार्ट्स ग्लोबल एयरोस्पेस प्रोग्राम्स के लिए सप्लाई करेगी, जिनमें एयरक्राफ्ट इंजन के अहम पार्ट्स भी शामिल हैं। यह प्रोडक्शन उत्तर प्रदेश स्थित कंपनी के स्ट्रैटेजिक मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर में इंटीग्रेटेड प्रोसेस के जरिए किया जाएगा, जिससे क्वालिटी कंट्रोल और सप्लाई चैन मजबूत रहती है।

Read More : 52 वीक लो करीब ट्रेड कर रहे हैं Railway PSU के ये 5 दिग्गज शेयर! निवेश करने का सुनहरा मौका

शेयर प्राइस और रिटर्न

5 दिसंबर 2025 को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान PTC Industries का शेयर लगभग 2–3 प्रतिशत की तेजी के साथ करीब 18,800 रुपये के स्तर के आसपास ट्रेड करता दिखा। हाल के एक साल में स्टॉक ने लगभग 60 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि पिछले पांच साल में यह रिटर्न 2,000 प्रतिशत से ऊपर रहा है, जिससे यह अपने सेक्टर के सबसे आउटपरफॉर्मिंग शेयरों में गिना जा रहा है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 27,000 करोड़ रुपये के आसपास है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनियों में रखता है।

Read More : Defense की ये 3 कंपनियां 2028-30 तक कई गुना देंगी रिटर्न! आर्डर की लगी लाइन, शेयर को सीधा फायदा

FII, DII और मुकुल अग्रवाल की हिस्सेदारी

Trendlyne के डाटा के अनुसार, सितंबर 2025 क्वार्टर में PTC Industries में FII की हिस्सेदारी 3.39 प्रतिशत से बढ़कर 3.41 प्रतिशत हो गई है। इसी अवधि में DII की होल्डिंग 7.7 प्रतिशत से बढ़कर 8.5 प्रतिशत तक पहुंची है, जो इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के पॉजिटिव सेंटीमेंट को दिखाती है। इसी डाटा के मुताबिक, मशहूर निवेशक मुकुल अग्रवाल के पास सितंबर 2025 तक कंपनी की लगभग 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो करीब 1,60,000 शेयरों के बराबर है और वैल्यू के हिसाब से 750–800 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है।

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।

Leave a Comment