भारत के Defense sector के कई बड़े शेयर अभी अपने 52‑वीक हाई से 30–48% तक टूटा हुआ ट्रेड कर रहे हैं, जिसकी वजह से वैल्यूएशन में ठंडक और लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बेहतर एंट्री लेवल बनते दिख रहे हैं। सरकार के बढ़ते डिफेंस बजट और मजबूत ऑर्डर बुक की वजह से सेक्टर की फंडामेंटल स्टोरी अब भी पॉजिटिव बनी हुई है।
Defense sector में चल क्या रहा है
पिछले दो साल में कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, बीईएमएल, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ और पेरस डिफेंस जैसे शेयरों में जबरदस्त रैली आई थी, लेकिन अब इन स्टॉक्स में 30–48% तक करेक्शन दिख चुका है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाई वैल्यूएशन, प्रॉफिट बुकिंग, कुछ तिमाहियों में अपेक्षा से कमजोर नतीजे और ग्लोबल जियो‑पॉलिटिकल तनाव में हल्की कमी इसकी बड़ी वजह रही है।
Read More : Green energy के इस शेयर में एक्सपर्ट को दिख रहा 48% का तगड़ा रिटर्न! कहा इस गिरावट में खरीदने का अच्छा मौका
कौन से शेयर कितने टूटे हैं
हाल के डेटा के अनुसार ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ अपने 52‑वीक हाई से करीब 48% नीचे फिसल चुका है, जबकि पेरस डिफेंस में लगभग 31% की गिरावट आई है। मझगांव डॉक और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स जैसे शिपयार्ड स्टॉक्स में भी 25–30% तक करेक्शन देखा गया है, हालांकि इन कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन अभी भी मजबूत स्तर पर हैं।
Read More : जबरदस्त आर्डर बुक वाला Railway कंपनी का ये शेयर NSE पर हो रहा लीस्ट! BSE पर मचाया धमाल, फोकस में शेयर
HAL ऑर्डर बुक
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL) की ऑर्डर बुक FY25 के अंत तक लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है, जो FY24 के मुकाबले दोगुनी के आसपास है और कई साल की रेवेन्यू विजिबिलिटी देती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक डिफेंस सेक्टर में ऑर्डर इंफ्लो FY25 में 6,670 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो FY24 के 1,800 करोड़ रुपये से कई गुना ज्यादा है, इससे आने वाले सालों की ग्रोथ का रास्ता साफ होता है।
सेक्टर की लंबी अवधि की स्टोरी
क्रिसिल जैसी रेटिंग एजेंसियों का अनुमान है कि प्राइवेट डिफेंस कंपनियां FY25 में 16–18% की दर से बढ़ सकती हैं और FY22–FY25 के बीच इनकी ग्रोथ 20% CAGR के आसपास रही है। सरकार की आत्मनिर्भर भारत, मेक‑इन‑इंडिया और बड़े डिफेंस एक्सपोर्ट टारगेट की नीतियां, साथ ही करीब 3 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर की संभावनाएं इस सेक्टर को मल्टी‑ईयर थीम बना रही हैं।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।






