Defense sector ये कंपनी एक हाइड्राबाद बेस्ड डिफेंस और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो 1985 से रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, मिसाइल सिस्टम और बैटलफील्ड इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में काम कर रही है। कंपनी के क्लाइंट्स में DRDO, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, ISRO और बड़े प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर जैसे Adani, L&T और Tata शामिल हैं। हाल के वर्षों में कंपनी ने तेज रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है और FY 2025 में इसकी कुल आय लगभग 566 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि है।
तेलंगाना सरकार के साथ नया MoU
Apollo Micro Systems ने 8 दिसंबर 2025 को तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत कंपनी लगभग 1500 करोड़ रुपये के निवेश से तेलंगाना में एक नया ग्रीनफील्ड डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट स्थापित करेगी। यह प्रोजेक्ट राज्य में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को मजबूत करने के साथ साथ कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता और टेक्नोलॉजी लेवल बढ़ाने पर फोकस करेगा।
Read More : Physics Wallah Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
प्लांट में क्या बनेगा और प्रोजेक्ट का फोकस
नई सुविधा में वॉरहेड्स, रॉकेट मोटर, छोटे, मध्यम और बड़े कैलिबर की आर्टिलरी सिस्टम और अलग-अलग तरह के गोला-बारूद के लिए एडवांस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट विकसित की जाएगी। कंपनी और उसके सब्सिडियरी के जरिए यहां आर्टिलरी शेल, रॉकेट्स और अन्य हथियारों के लिए कंप्लीट एम्युनिशन सॉल्यूशंस बनाने की योजना है, जिससे घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय डिफेंस मार्केट की जरूरतें भी पूरी की जा सकें। तेलंगाना सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी अनुमतियां, रजिस्ट्रेशन और राज्य स्तर पर मिलने वाले फिस्कल इंसेंटिव उपलब्ध कराने में मदद करेगी।
Read More : Defense sector के इन शेयरों को आधे दाम में खरीदने का मौका! उठाओ गिरावट का फायदा, भविष्य में करेंगे मालामाल…
Apollo Micro Systems शेयर प्राइस, मार्केट कैप
MoU की खबर के बावजूद हाल के ट्रेडिंग सेशन में Apollo Micro Systems का शेयर इंट्रा-डे में करीब 4 से 5 प्रतिशत तक फिसल गया और 260–270 रुपये के दायरे से नीचे फिसलकर लगभग 240 रुपये के आसपास तक आया। 9 दिसंबर 2025 को कंपनी का शेयर प्राइस लगभग 239–240 रुपये के आसपास ट्रेंड कर रहा था और कंपनी का मार्केट कैप करीब 9300 करोड़ रुपये के स्तर पर दिख रहा है। पिछले एक साल में स्टॉक में तेज रैली के बाद वोलैटिलिटी बढ़ी है, जबकि बिजनेस ग्रोथ के लिहाज से कंपनी की कुल संपत्ति मार्च 2025 तक करीब 1262 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त है।
Defense sector में कंपनी की भूमिका
Apollo Micro Systems मिसाइल डिफेंस, ग्राउंड डिफेंस, एयर डिफेंस, स्पेस सिस्टम, नेवल डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी जैसी कई कैटेगरी में सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी फ्यूजिंग सिस्टम, फायर कंट्रोल, स्मार्ट म्युनिशन, टेलीमेट्री, रडार इंटरफेस, कंट्रोल यूनिट और अन्य हाई-रिलायबिलिटी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम तैयार करती है, जो भारतीय सेनाओं और स्पेस एजेंसी के लिए मिशन क्रिटिकल माने जाते हैं। हालिया 1500 करोड़ रुपये का ग्रीनफील्ड निवेश कंपनी के मौजूदा डिफेंस पोर्टफोलियो के साथ सिंर्जी बनाकर प्रोडक्शन स्केल और टेक्नोलॉजी डेप्थ दोनों बढ़ाने पर केंद्रित है।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।






