धड़ाधड़ रिटर्न देने वाले इस Defense शेयर कंपनी के हाथ लगा फिर एक बड़ा आर्डर! सालभर में 128% तथा 5 साल में 2100% से ज्यादा भागा भाव…

Apollo Micro Systems Limited एक स्मॉलकैप Defense टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है और ताज़ा बड़े ऑर्डर से शेयर पर फिर से तेजी का माहौल बना है। यह कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस और होमलैंड सिक्योरिटी के लिए हाई‑टेक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स बनाती है।

कंपनी का ताज़ा बड़ा ऑर्डर

हाल में Apollo Micro Systems की सब्सिडियरी ने करीब 150 करोड़ रुपये का नया डिफेंस ऑर्डर हासिल किया, जिसके बाद शेयर में 2–3% तक की तेजी देखी गई और इंट्रा‑डे में भाव लगभग 279–280 रुपये के आसपास पहुंच गया। इससे पहले दिसंबर के अंत में कंपनी को करीब 421 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे, जिनमें कोल इंडिया की सब्सिडियरी और डिफेंस से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिससे कुल ऑर्डर इनफ्लो तेजी से बढ़ा है।

Read More : JP power Share Price Target 2026, 2028, 2029, 2030, 2032, 2034,2035

शेयर का धमाकेदार रिटर्न

Apollo Micro Systems के शेयर ने पिछले एक साल में लगभग 128–140% तक का रिटर्न दिया है, यानी जिसने सालभर पहले निवेश किया, उसका पैसा लगभग ढाई गुना के करीब हो चुका है। पिछले 5 साल में यह स्टॉक 2,100% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है, जबकि कुछ डेटा के अनुसार 5‑ईयर रिटर्न 2,079–2,130% के रेंज में दिखता है, जो इसे मल्टीबैगर कैटेगरी में रखता है।

Read More : मात्र 13 महीने में 3,394% का धांसू रिटर्न देने वाली Defense कंपनी के शेयर में FlI और DII ने झोंका मोटा पैसा! DRDO की सहायक है कंपनी

ऑर्डर बुक और बिजनेस ग्रोथ

कंपनी की प्रोजेक्ट पाइपलाइन सितंबर 2025 क्वार्टर के आखिर तक करीब 7,850 करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है, यानी आने वाले कई सालों के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी मजबूत मानी जा रही है। FY2025 में Apollo Micro Systems ने लगभग 562 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और करीब 56 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया, जो साल दर साल 51% रेवेन्यू ग्रोथ और 81% प्रॉफिट ग्रोथ को दिखाता है।

हाल के तिमाही नतीजे और वैल्यूएशन

Q1 FY26 में कंपनी का कुल इनकम लगभग 134.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 46.5% ज्यादा है, जबकि PAT करीब 17.7 करोड़ रुपये तक पहुंचा और सालाना आधार पर 100% से ज्यादा की ग्रोथ दिखी। सितंबर 2025 क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन लगभग 13% के आसपास रहा और एफआईआई की हिस्सेदारी करीब 8.9% बताई गई, जो इंस्टीट्यूशनल इंटरेस्ट का संकेत देती है।

शेयर प्राइस लेवल

दिसंबर 2025–जनवरी 2026 के दौर में Apollo Micro Systems का शेयर लगभग 260–280 रुपये के दायरे में ट्रेड कर रहा है, जबकि 52‑वीक हाई करीब 354–355 रुपये और 52‑वीक लो लगभग 104 रुपये के आसपास रहा है। मल्टीबैगर रिटर्न और तेज ग्रोथ की वजह से स्टॉक का पी/ई रेशियो 100 के ऊपर तक पहुंचा है, इसलिए वैल्यूएशन हाई ज़ोन में माना जा रहा है और इसमें उतार‑चढ़ाव तथा करेक्शन की संभावना भी बनी रहती है।

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।

1 thought on “धड़ाधड़ रिटर्न देने वाले इस Defense शेयर कंपनी के हाथ लगा फिर एक बड़ा आर्डर! सालभर में 128% तथा 5 साल में 2100% से ज्यादा भागा भाव…”

Leave a Comment