Dividend News : कंपनी ने हाल ही में अपने निवेशकों के लिए इंटरिम डिविडेंड का बड़ा ऐलान किया है, जिससे शेयर बाजार में इस सरकारी कंपनी पर फिर से फोकस बढ़ गया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2025-26 के लिए घोषित किया गया है और इसकी रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है।
IOC और डिविडेंड की मुख्य जानकारी
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एक महारत्न PSU है, जो देश की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनिंग और फ्यूल मार्केटिंग कंपनियों में शामिल है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 2.30 लाख करोड़ रुपये के आसपास है और स्टॉक ने पिछले कुछ महीनों में अच्छा रिटर्न दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी के शेयर एनएसई पर लगभग 163 रुपये के स्तर के आसपास ट्रेड हो रहे हैं और साल की शुरुआत से अब तक स्टॉक में करीब 19 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई है।
Read More : Apollo Micro System Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
कितना डिविडेंड
IOC के बोर्ड ने प्रति शेयर 5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 50 प्रतिशत के बराबर है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2025-26 के लिए है और कंपनी ने इसकी घोषणा 12 दिसंबर 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में की है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी मंजूर किया था, जिसकी रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त 2025 तय की गई थी।
Read More : आ गया नया Vodafone Idea Share price target 2025 to 2030
रिकॉर्ड डेट, पेआउट डेट और योग्यता
कंपनी ने इंटरिम डिविडेंड के लिए 18 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है, यानी इस दिन जिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में IOC के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार माने जाएंगे। डिविडेंड का भुगतान योग्य शेयरधारकों को 11 जनवरी 2026 तक कर दिया जाएगा, यानी निवेशकों के खाते में यह रकम रिकॉर्ड डेट के कुछ हफ्तों के भीतर आ सकती है। आम तौर पर रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले तक शेयर अपने नाम पर रखकर निवेशक एक्स-डिविडेंड डेट से पहले इस लाभ के लिए खुद को सुरक्षित कर सकते हैं
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।






