Good News : सालभर में 130% से ज्यादा रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर स्टॉक GRM Overseas पर बोनस शेयर की बड़ी खबर ने निवेशकों में जबरदस्त उत्साह बढ़ा दिया है। कंपनी ने 1 पर 2 बोनस शेयर देने का फैसला किया है, जिस वजह से कई निवेशक मार्केट खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
कंपनी और रिकॉर्ड डेट की पूरी डिटेल
GRM Overseas बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल एक फूड एग्री-बिजनेस कंपनी है, जिसने हाल के समय में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी ने 13 नवंबर 2025 को बोनस इश्यू का ऐलान किया था, जिसके तहत हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए जाएंगे
18 दिसंबर 2025 को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार 24 दिसंबर तय की गई है, यानी इस तारीख तक जिनके डिमैट में शेयर होंगे, उन्हें बोनस का फायदा मिलेगा
1 पर 2 बोनस का मतलब क्या है
कंपनी के इस कॉर्पोरेट एक्शन के बाद किसी भी निवेशक के पास अगर पहले 1 शेयर है, तो बोनस जारी होने के बाद उसकी होल्डिंग बढ़कर 3 शेयर हो जाएगी। इसके बदले में कुल निवेश रकम वही रहेगी, लेकिन शेयर की एक्स-बोनस कीमत समायोजन के बाद नीचे आ जाएगी, जिससे स्टॉक की फेस वैल्यू के मुकाबले ट्रेडिंग रेंज सस्ती दिख सकती है
Read More : TATA Motors PV या TATA Motors CV कौन शेयर देगा तगड़ा रिटर्न? जाने किसके फंडामेंटल्स कितने मजबूत?
बोनस से स्टॉक पर क्या असर पड़ेगा
बोनस इश्यू से कंपनी के कुल फ्री-फ्लोट शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे स्टॉक की लिक्विडिटी में तेजी आती है। कम प्राइस लेवल पर ज्यादा निवेशकों के लिए ट्रेड करना आसान हो जाता है, जिससे प्राइस एक्शन और वॉल्यूम दोनों में हलचल देखने को मिल सकती है।
पिछले एक साल का रिटर्न और प्राइस लेवल
GRM Overseas का स्टॉक पिछले एक साल में करीब 140 फीसदी उछल चुका है, जबकि सिर्फ 2025 में अब तक लगभग 133 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में यह शेयर करीब 33 फीसदी चढ़ा है और सिर्फ एक हफ्ते में ही 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखा चुका है। शुक्रवार के सेशन में हल्की गिरावट के साथ यह शेयर लगभग 470 रुपये के आसपास बंद हुआ था, जिस लेवल से आगे बोनस इश्यू के बाद नए प्राइस बैंड में ट्रेडिंग शुरू होगी
निवेशकों के लिए अहम बातें
रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर से पहले पोजिशन रखने वाले निवेशकों को ही 1 पर 2 बोनस शेयर मिलेंगे, इसलिए टाइमिंग यहां बेहद अहम हो जाती है। बोनस के बाद स्टॉक की कीमत एडजस्ट होकर नीचे आएगी, लेकिन होल्डिंग बढ़ने से कुल वैल्यू पर तत्काल कोई फर्क नहीं पड़ेगा, आगे का रिटर्न स्टॉक के भविष्य के प्रदर्शन और कंपनी के फंडामेंटल पर निर्भर करेगा।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते






