अपनी डिजिटल सेवाओं वाली कंपनी Jio प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) पर काम शुरू कर चुकी है। यह इश्यू भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO माने जाने की तैयारी में है, क्योंकि वैल्यूएशन 130 अरब डॉलर से 170 अरब डॉलर यानी लगभग 10.5 से 13.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। बैंकर्स और कंपनी के बीच वैल्यूएशन, इश्यू साइज और टाइमलाइन को लेकर चर्चा जारी है और सेबी के नए नियम साफ होते ही DRHP फाइल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यूएशन और बड़े निवेशक
जियो प्लेटफॉर्म्स पहले ही ग्लोबल टेक दिग्गजों को आकर्षित कर चुकी है, जिससे इसकी वैल्यूएशन को मजबूत सपोर्ट मिला है। 2020 में मेटा (Facebook) ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 43,574 करोड़ रुपये निवेश किए थे, जबकि गूगल ने 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये लगाने की घोषणा की थी, तब जियो की इक्विटी वैल्यू लगभग 4.36 लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी। इन स्ट्रैटेजिक निवेशों के बाद प्राइवेट इक्विटी और सॉवरेन फंड्स मिलाकर कुल 10 अरब डॉलर से ज्यादा की फंडिंग जियो में आ चुकी है, जिससे विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 33 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
Read More : JSW Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
ग्राहकों की संख्या, रेवेन्यू और प्रॉफिट के ताजा आंकड़े
जियो प्लेटफॉर्म्स भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम और डिजिटल सर्विस कंपनी बन चुकी है। सितंबर 2025 के अंत तक जियो के कुल ग्राहक लगभग 50.6 करोड़ के आसपास रहे, जिनमें से करीब 2.3 करोड़ घर फिक्स्ड ब्रॉडबैंड से जुड़े हैं और जियोएयरफाइबर के लगभग 95 लाख सब्सक्राइबर हैं। Q2 FY25-26 में जियो प्लेटफॉर्म्स का रेवेन्यू ऑपरेशन से 36,332 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले लगभग 14.6 प्रतिशत ज्यादा है,
Read More : TATA power, NTPC, JSW Energy सहित इन शेयरों पर एक्सपर्ट का चौंकाने वाला रिपोर्ट! कहा इस लेवल पर आएगी गिरावट
जबकि ग्रॉस रेवेन्यू 42,652 करोड़ रुपये तक पहुंचा और नेट प्रॉफिट 7,379 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जिसमें करीब 13 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ दिखी। इसी तिमाही में प्रति ग्राहक औसत रेवेन्यू (ARPU) 211.4 रुपये प्रति माह रहा, जो एक साल पहले 195.1 रुपये था, यानी 8–9 प्रतिशत की बढ़ोतरी।
क्यों कहा जा रहा है ‘इतिहास का सबसे बड़ा IPO’
भारतीय बाजार में अब तक किसी भी कंपनी का IPO वैल्यूएशन के मामले में कुछ अरब डॉलर से ऊपर नहीं गया है, जबकि जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए 130–170 अरब डॉलर की अनुमानित वैल्यूएशन इसे बाकी सभी लिस्टिंग से कई गुना बड़ा बना देती है। विश्लेषकों के अनुसार, अगर जियो 100 अरब डॉलर से अधिक वैल्यूएशन पर भी लिस्ट होती है तो यह भारतीय बाजार का सबसे बड़ा IPO और वैश्विक स्तर पर भी टेलीकॉम सेक्टर के चुनिंदा मेगा इश्यू में शामिल हो जाएगा, क्योंकि कंपनी का मजबूत सब्सक्राइबर बेस, हाई ARPU, 5G नेटवर्क, फाइबर और डिजिटल सर्विसेज पोर्टफोलियो इसे प्रीमियम वैल्यूएशन देता है।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।






