IREDA पर एक्सपर्ट ने दी चौंकाने वाली रिपोर्ट! बोले इस लेवल पर आए भाव तो तुरंत बेंच दो शेयर….

IREDA के शेयर पर हाल में एक्सपर्ट्स का फोकस बढ़ गया है, क्योंकि कंपनी के मजबूत नतीजे आ रहे हैं लेकिन शेयर भाव अब भी अपने पुराने हाई से काफी नीचे ट्रेड हो रहा है। इसी वजह से कई विशेषज्ञ तय स्तर पर मुनाफा बुक करने और रिस्क मैनेज करने की सलाह दे रहे हैं, खासकर शॉर्ट से मिड टर्म ट्रेडर्स के लिए।

IREDA Share Ka Current Level

11 दिसंबर 2025 को NSE पर IREDA का शेयर करीब 133–135 रुपये के दायरे में ट्रेड कर रहा था और इसका मार्केट कैप लगभग 37,000–38,000 करोड़ रुपये के बीच दिख रहा है। पिछले एक साल में शेयर ने लगभग 234 रुपये के आसपास 52‑वीक हाई बनाया था, जबकि हाल में यह 129 रुपये के करीब 52‑वीक लो तक भी फिसला है, यानी हाई से करीब 40 प्रतिशत तक गिरावट देखी जा चुकी है।

Read More : NTPC Green Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

Company Ke Latest Financial Data

Q2 FY 2025‑26 में IREDA का रेवेन्यू करीब 2,050–2,060 करोड़ रुपये के आसपास रहा, जो साल दर साल लगभग 26–30 प्रतिशत की तेज ग्रोथ दिखाता है। इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 549 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो 40 प्रतिशत से ज्यादा की सालाना बढ़त को दिखाता है और इससे साफ है कि बिजनेस ऑपरेटिंग लेवल पर मजबूत चल रहा है।

Read More : IndiGo की गैर मौजूदगी में खुब फायदा उठा रही ये कंपनी! धड़ाधड़ उड़ा रही प्लेन, फोकस में आया शेयर

Loan Book Aur Growth Ka Data

कंपनी की आउटस्टैंडिंग लोन बुक 30 सितंबर 2025 तक लगभग 84,400–84,500 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले साल के लगभग 64,500 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 31 प्रतिशत की ग्रोथ है। FY 2024‑25 के पूरे साल में भी IREDA ने लगभग 47,400 करोड़ रुपये के लोन सैंक्शन और 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन डिस्बर्समेंट किए, जो 20–27 प्रतिशत की मजबूत सालाना बढ़त को दिखाते हैं।

Expert Stop Loss Aur Target Levels

कई टीवी और ब्रोकरेज एक्सपर्ट्स IREDA में शॉर्ट से मिड टर्म ट्रेड के लिए कड़े स्टॉप‑लॉस के साथ काम करने की सलाह दे रहे हैं, जहां लगभग 125 रुपये के आसपास का लेवल कई जगह महत्वपूर्ण सपोर्ट माना जा रहा है। दूसरी ओर, अगर मार्केट में तेज रैली आती है और शेयर 150–160 रुपये के दायरे तक जाता है, तो कुछ विशेषज्ञ इस जोन को मुनाफा बुक करने के लिए बेहतर माना जा सकने वाला क्षेत्र बताकर चेतावनी देते हैं कि इस रेंज पर वोलैटिलिटी और प्रॉफिट‑बुकिंग बढ़ सकती है।

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।

Leave a Comment