Railway सेक्टर की कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जहां एक ही सेशन में स्टॉक लगभग 18–20 फीसदी तक उछल गया। यह तेजी खास तौर पर प्रमोटर की बड़ी खरीद और कंपनी के मजबूत ऑर्डर बुक की वजह से जुड़ी मानी जा रही है।
Jupiter Wagons के शेयर में तेज उछाल
22 दिसंबर 2025 की सुबह ट्रेडिंग के दौरान Jupiter Wagons का शेयर एनएसई पर लगभग 12–15 फीसदी की मजबूती के साथ 290–295 रुपये के दायरे तक पहुंच गया, जबकि इंट्राडे हाई 310 रुपये के आसपास दर्ज किया गया। पिछला क्लोज लगभग 260 रुपये के पास था, यानी एक दिन में ही शेयर ने करीब 30–50 रुपये तक की तेजी दिखाई, जिससे इंट्राडे गेन 18–20 प्रतिशत के आसपास रहा। रेल थीम से जुड़ी दूसरी कंपनियों जैसे IRCTC, RailTel, RVNL और अन्य रेल स्टॉक्स में भी 3–4 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली, जिससे पूरा रेलवे स्पेस फोकस में आ गया।
Read More : Defense sector का असली किंग है ये शेयर! सालभर में 170% का रिटर्न, अब DRDO के अपडेट से लगातार अप्पर सर्किट….
प्रमोटर की ₹135 करोड़ की बड़ी खरीद
तेजी की सबसे अहम वजह कंपनी के प्रमोटर Tatravagonka A.S. की ताजा खरीद मानी जा रही है। एक्सचेंज पर दाखिल डिस्क्लोजर के अनुसार Tatravagonka A.S. ने कनवर्टिबल वॉरंट्स के कन्वर्जन के जरिए 28,72,340 इक्विटी शेयर हासिल किए, जिसकी कुल डील वैल्यू लगभग ₹134.99 करोड़ रही और प्रति शेयर कीमत ₹470 तय रही। इस ट्रांजैक्शन के बाद प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी करीब 68.09 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 68.31 प्रतिशत तक पहुंच गई, जिससे बाजार में यह संकेत गया कि प्रमोटर कंपनी के लंबे समय के बिजनेस पर भरोसा रख रहे हैं।
Read More : Groww Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
ऑर्डर बुक और बिजनेस पोजिशन
Jupiter Wagons भारतीय रेलवे और प्राइवेट ऑपरेटर्स के लिए माल ढुलाई वाले वैगन, स्पेशलाइज्ड फ्रेट वैगन और रेल से जुड़ा इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाली कंपनी है। वित्त वर्ष 2024–25 के अंत तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक लगभग ₹6,300 करोड़ से ज्यादा बताई गई, जिसमें GATX India जैसी बड़ी कंपनी से ₹242.41 करोड़ के 583 स्पेशल वैगन सप्लाई का ऑर्डर भी शामिल है। कंपनी BLSS, ACT2, BOXNHL और BVCM जैसे हाई कैपेसिटी वैगन बनाती है, जो कोयला, आयरन ओर, कंटेनर और एसयूवी जैसे वाहनों की लॉन्ग डिस्टेंस ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग किए जाते हैं।
हाल के प्राइस लेवल और वैल्यूएशन ट्रेंड
22 दिसंबर 2025 के सेशन में Jupiter Wagons का शेयर 260 रुपये के पिछले क्लोज से उछलकर 290–312 रुपये के दायरे में ट्रेड करता दिखा और दिन का हाई 312.30 रुपये दर्ज हुआ। इससे एक दिन में लगभग 20 प्रतिशत तक की स्पाइक दर्ज की गई, जबकि हाल के महीनों में शेयर 330–340 रुपये के लेवल तक भी जा चुका है, जहां से करेक्शन के बाद यह फिर से तेजी पकड़ता दिखा। रेल सेक्टर पर बजट 2026 की संभावनाओं, मालगाड़ी नेटवर्क के विस्तार और प्राइवेट फ्रेट ऑपरेटर्स से बढ़ती मांग की उम्मीदों के कारण Jupiter Wagons जैसे वैगन मैन्युफैक्चरर्स पर मार्केट की नजर बनी हुई है।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।






