5 दिन में 46% तथा 6 महीनों में 665% उछला भाव! Semiconductor की इस कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, लागातार भाग रहा शेयर..

पिछले कुछ दिनों में Semiconductor सेक्टर की इस शेयर में जबरदस्त उतार-चढ़ाव के साथ तेज रैली देखी गई है। 2026 की शुरुआत में एक हफ्ते के भीतर शेयर में लगभग 48 प्रतिशत तक की उछाल दर्ज की गई, जबकि पिछले 12 महीनों में इसने करीब 9 गुना रिटर्न दिया है, यानी स्पिन-ऑफ के समय लगे 1 लाख रुपये आज लगभग 9 लाख रुपये के बराबर हो चुके हैं।​

हाल की तुफानी तेजी

AI और मेमोरी सेक्टर की जबरदस्त तेजी के बीच सेमीकंडक्टर सेक्टर की इस कंपनी ने ऐसा रिटर्न दिया है, जिसने ग्लोबल मार्केट के बड़े-बड़े निवेशकों को भी चौंका दिया है। Western Digital से स्पिन-ऑफ होकर फरवरी 2025 में करीब 38.50 डॉलर के स्तर पर लिस्ट हुई Sandisk का शेयर महज दस महीनों में 9 गुना तक चढ़ गया और इसका मार्केट कैप लगभग 5.6 अरब डॉलर से बढ़कर 40 अरब डॉलर के आसपास पहुंच गया। मेमोरी और स्टोरेज चिप्स की ग्लोबल शॉर्टेज, AI डेटा सेंटर की तेज बढ़ती मांग और DRAM व NAND की कीमतों में जोरदार उछाल ने इस कंपनी को S&P 500 का स्टार स्टॉक बना दिया है, जहां 2025 में टॉप परफॉर्मेंस के बाद 2026 की शुरुआत में ही इसमें करीब 48 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है।​

Read More : 2026 में अमीर बनाने को तैयार यह PSU Stock! आर्डर बुक 1 लाख करोड़ के पार, FII का भी तगड़ा निवेश, प्रमोटर के पास 50% से अधिक शेयर होल्डिंग.

स्पिन-ऑफ से लेकर 40 अरब डॉलर मार्केट कैप तक

Western Digital ने 2016 में Sandisk को करीब 16 अरब डॉलर में अधिग्रहित किया था, लेकिन फरवरी 2025 में इसे अलग कंपनी के रूप में बाजार में लिस्ट किया गया। स्पिन-ऑफ के समय Sandisk का शेयर प्राइस करीब 38.50 डॉलर और मार्केट कैप लगभग 5.6 अरब डॉलर था, जो मात्र दस महीनों में बढ़कर लगभग 40 अरब डॉलर तक पहुंच गया।​

AI बूम, मेमोरी शॉर्टेज और बढ़ती कीमतें

AI डेटा सेंटर्स, हाई-एंड सर्वर और एज AI डिवाइसों में DRAM और NAND चिप्स की भारी मांग ने ग्लोबल स्तर पर मेमोरी की कमी पैदा कर दी है। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के अनुसार 2026 में मेमोरी की डिमांड 20–22 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है, जबकि सप्लाई ग्रोथ सिर्फ 15–17 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, इसी गैप के कारण मेमोरी प्राइस लगातार ऊपर जा रहे हैं और Sandisk जैसी कंपनियों के मार्जिन और रेवेन्यू पर पॉजिटिव असर दिख रहा है।​

Read More : Jio Financial Services Share Price Target 2026, 2028, 2029, 2030, 2032, 2034, 2035

Nvidia के बयान और स्टोरेज थीम की मजबूती

CES टेक कॉन्फ्रेंस में Nvidia के CEO Jensen Huang ने मेमोरी और स्टोरेज को AI सिस्टम की “वर्किंग मेमोरी” बताते हुए इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्टोरेज मार्केट बनने की क्षमता वाला सेगमेंट कहा। इसी बयान के बाद 6 जनवरी को Sandisk के शेयरों में एक दिन में करीब 28 प्रतिशत की तेज उछाल देखी गई, जबकि Bloomberg Intelligence के मुताबिक कड़ी सप्लाई, बढ़ती कीमतें और AI ट्रेनिंग व इनफेरेंस की मांग इस पूरे स्टोरेज थीम को आगे भी मजबूत सपोर्ट देती दिख रही है।​

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।

1 thought on “5 दिन में 46% तथा 6 महीनों में 665% उछला भाव! Semiconductor की इस कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, लागातार भाग रहा शेयर..”

Leave a Comment