Sotck to buy: 2026 में धमाल मचा सकते हैं एक्सपर्ट्स के सुझाये ये दिग्गज शेयर! तगड़ी कमाई के लिए करें निवेश..

Sotck to buy : मार्केट आउटलुक के मुताबिक अगर सबकुछ अनुकूल रहा तो निफ्टी 2026 तक करीब 29,200 के स्तर तक जा सकता है, जिसे बुलिश केस माना जा रहा है। यह अनुमान बेहतर ट्रेड डील्स, स्थिर मैक्रो इकोनॉमिक माहौल और ग्लोबल अनिश्चितता में कमी जैसे फैक्टर्स पर आधारित है, जिनसे इक्विटी में निवेशकों का भरोसा मजबूत बना रह सकता है​

BFSI सेक्टर में तेजी की उम्मीद

एनालिस्ट्स का मानना है कि बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस यानी BFSI सेक्टर 2026 तक बाजार की तेजी का बड़ा लाभार्थी बन सकता है। स्थिर GDP ग्रोथ और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की वापसी की उम्मीद से पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकों में क्रेडिट ग्रोथ और वैल्यूएशन को सपोर्ट मिल सकता है​

Read More : Solar sector के इस कंपनी को लागातार मिल रहें आर्डर पे आर्डर! 18% चढ़ गया भाव, खूब हो रही खरीदारी…

BFSI सेक्टर में शॉर्ट कवरिंग की कहानी

FMCG, हेल्थकेयर, पावर और टेक्नोलॉजी जैसे डिफेंसिव और रेट-सेंसिटिव सेक्टर्स में शॉर्ट कवरिंग से तेज उछाल की संभावना जताई जा रही है। जैसे-जैसे मंदी की पोजिशनें कटेंगी, इन शेयरों में नजदीकी अवधि में तेज मूव देखने को मिल सकता है और 2026 के दौरान पोर्टफोलियो में स्थिरता के साथ रिटर्न भी दे सकते हैं।​

Read More : Auri Grow Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

ऑटो, टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स पर DII का भरोसा

ऑटो, टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स सेक्टर में घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जो भारत की मीडियम से लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी पर मजबूत भरोसा दिखाता है। इन्फ्रा खर्च, प्राइवेट कैपेक्स और कंजम्पशन रिकवरी के साथ ये सेक्टर अगले कुछ सालों में ऑर्डर बुक और प्रॉफिटेबिलिटी के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन दिखा सकते हैं।​

2026 के लिए चुनिंदा दिग्गज स्टॉक

मार्केट आउटलुक में लॉन्ग टर्म निवेश के लिए कुछ दिग्गज शेयरों को शामिल किया गया है, जिनमें Bank of India के लिए लगभग 180 रुपये का टारगेट और 115 रुपये के आसपास स्टॉप लॉस सुझाया गया है। Marico में करीब 880 रुपये का टारगेट और 638 रुपये के आसपास स्टॉप लॉस, UltraTech Cement में लगभग 14,500 रुपये का टारगेट और 9,970 रुपये के आसपास स्टॉप लॉस, TCS के लिए करीब 3,775 रुपये का टारगेट और 2,840 रुपये के आसपास स्टॉप लॉस, जबकि Sun Pharma में लगभग 2,180 रुपये का टारगेट और 1,540 रुपये के आसपास स्टॉप लॉस का लेवल बताया गया है।

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते

Leave a Comment