Vedanta को छुट्टी के दिन NCLT से Talwandi Sabo Power के साथ डिमर्जर स्कीम पर बड़ी मंजूरी मिली है, जिसकी वजह से अगला कारोबारी सत्र खुलते ही शेयर में तेज हलचल देखने की संभावना बन गई है। हाल के प्राइस ट्रेंड और डिमर्जर के बाद नेटवर्थ में बदलाव के अनुमान देखते हुए निवेशकों की नजर अब इस खबर पर टिकी हुई है।
Vedanta को मिली NCLT की बड़ी मंजूरी
National Company Law Tribunal (NCLT) मुंबई बेंच ने Vedanta Limited और उसकी सब्सिडियरी Talwandi Sabo Power Limited (TSPL) समेत कुछ अन्य यूनिट्स की Scheme of Arrangement को 9 जनवरी 2026 के ऑर्डर में हरी झंडी दे दी है। यह स्कीम Companies Act 2013 की धारा 230-232 के तहत फाइल की गई थी और इसका मकसद बिजनेस को सेगमेंट के हिसाब से री-स्ट्रक्चर कर के ऑपरेशनल एफिशिएंसी और वैल्यू अनलॉक करना है।
Read More : Mazagon Dock Shipbuilders Share Price Target 2026, 2028, 2029, 2030, 2032, 2034, 2035
डिमर्जर स्कीम में क्या होगा बदलाव
इस स्कीम के तहत Vedanta का Merchant Power Undertaking Talwandi Sabo Power में ट्रांसफर होगा और उससे जुड़े सारे एसेट, लाइबिलिटी और ऑपरेशन TSPL के जिम्मे आ जाएंगे। ऑर्डर में साफ किया गया है कि इस अंडरटेकिंग से जुड़े सभी कर्मचारी बिना किसी ब्रेक के TSPL के कर्मचारी माने जाएंगे और उनकी सर्विस कंडीशन पहले जैसी या उससे बेहतर रहेगी।
Read More : Defense के इस PSU stock पर फिदा ब्रोकरेज फर्म! 7500 करोड़ से ज्यादा का आर्डर बुक, गिरते बाजार में चढ़ा भाव…
नेटवर्थ और फाइनेंशियल प्रोफाइल पर असर
डिमर्जर के बाद Talwandi Sabo Power की नेटवर्थ करीब 3,606 करोड़ रुपये से उछल कर लगभग 8,207 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, यानी पावर बिजनेस के लिए बैलेंस शीट काफी मजबूत दिखेगी। दूसरी ओर Vedanta Limited की नेटवर्थ 46,533 करोड़ रुपये से घटकर लगभग 43,230 करोड़ रुपये रहने की प्रोजेक्शन है, क्योंकि पावर अंडरटेकिंग उससे अलग होकर TSPL में चली जाएगी।
शेयरधारकों के लिए क्या है खास
NCLT ऑर्डर के मुताबिक शेयर एंटाइटलमेंट रेशियो 1:1 ही रहेगा, यानी Vedanta के मौजूदा शेयरधारक नई एंटिटी में भी अपने प्रोपोर्शनल हिस्से के हिसाब से हिस्सेदारी बनाए रखेंगे। स्कीम के पक्ष में 100 फीसदी सिक्योर्ड क्रेडिटर्स और 99.99 फीसदी अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने वोट किया है, जो इस री-स्ट्रक्चरिंग पर स्टेकहोल्डर्स के भरोसे को दिखाता है और सेंटिमेंट के स्तर पर शेयर के लिए पॉजिटिव संकेत देता है।
हाल का शेयर प्राइस ट्रेंड और संभावित हलचल
NSE पर 9 जनवरी 2026 को Vedanta का शेयर लगभग 610 रुपये के स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोज 603.50 रुपये से करीब 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाता है। डिमर्जर की यह मंजूरी मार्केट हॉलीडे के आसपास आई है, इसलिए बाजार खुलते ही ट्रेडर्स की एक्टिविटी, वॉल्यूम और वोलैटिलिटी दोनों में तेज मूव देखने की गुंजाइश रहेगी, खासकर उन निवेशकों के लिए जो री-स्ट्रक्चरिंग और वैल्यू अनलॉकिंग थीम को ट्रैक कर रहे हैं।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते।







What’s up guys? Gave yo88vina a whirl. Not bad, not amazing, just alright. Has many Vietnamese favorite games, which is cool for some users. The graphics, while not overly stylized, are acceptable. Come see it for yourself yo88vina.